दिल्ली पुलिस के खिलाफ दुकानदारों का धरना-प्रदर्शन

दिल्ली के रोहिणी स्थित अवंतिका मार्केट में पुलिस की हफ्तावसूली से परेशान आकर दुकानदारों ने 29 जनवरी को धरना-प्रदर्शन किया।

दुकानदारों के मुताबिक उन्हें एमसीडी और दिल्ली पुलिस, दोनों ही विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को हफ्ता देना पड़ता है। वे इससे आजिज आ गए हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद इस बारे में कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए परेशान होकर मार्केट असोसिएशन के साथ मिलकर कई दुकानदार धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुए हैं। उल्लेखनीय है कि धरना-प्रदर्शन के दौरान अवंतिका मार्केट की सभी दुकानों पर ताला लग गया और सड़क पर आवाजाही बंद कर दी गई। दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए।