बेनेट कैंपस में “साईनैप्स” इवेंट का रीवील

बेनेट कैंपस में “साईनैप्स” इवेंट का रीवील
"साईनैप्स" इवेंट के आयोजक, जो कि आने वाले दिनों में इस इवेंट को आयोजित कराते हुए नज़र आयेंगे|
संकल्प गुप्ता
बेनेट विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स इकाई (IEEE) और इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग महिला इकाई (IEEE-WIE) द्वारा 18 अप्रैल से 20 अप्रैल के बींच “साईंनैप्स”नाम के एक इवेंट का आयोजन होने वाला है|
इवेंट रिवील के ज़रिये क्या फायदा होता है?
इवेंट किसी भी कॉलेज में अलग-अलग इकाइयों (स्ट्रीम) के छात्रों को अपने काम की तरफ आकर्षित करने का एक अनोखा अवसर होता है|
ऐसे में कॉलेज की हर स्ट्रीम यही कोशिश करती है कि, उसके इवेंट के बारे में ज्यादा से ज्यादा छात्र जानें और उसका हिस्सा बनें|
यह इवेंट रिवील रहा “कुछ ख़ास”
(IEEE) और (IEEE-WIE) के इस इवेंट रिवील में उनका साथ दिया, कॉलेज की संगीत से जुडी इकाई “अद्वैता” ने|
इस घोषणा(रिवील) की शुरुआत में अद्वैता द्वारा एक ‘जैमिंग सेशन’ किया गया. जिस से वहाँ मौजूद लोगों का ध्यान “साईनैप्स” की तरफ आया|
इसके बाद आयोजकों ने इवेंट रिवील के लिए साईंनैप्स का एक टीज़र जारी कर दिया, जिसके बाद आयोजकों ने अगले हफ्ते से शुरू हो रहे इस इवेंट के बारे में जानकारियाँ दी गयी|
हैकथौन से अलग है “साईनैप्स”
हैकथौन जो कि, एक कोडिंग से जुड़ा कम्पटीशन होता है, आयोजकों द्वारा साईनैप्स को इससे अलग बताया गया है| इस प्रतियोगिता में किसी भी हैकथौन से अलग कई सारी अलग-अलग प्रत्योगितायें जैसे कि:-
बिल्ड एन बिल्ड
कोड क्वेस्ट
बियॉन्ड द फीड

शामिल हैं|
और इससे जुड़े हुए लोग भी, इस बात की उम्मीद है कि, उनका यह इवेंट एक सफल इवेंट होगा|