इस IPL कुछ पुराने खिलाड़ियों को भी मिल रहा मौका

संकल्प गुप्ता
इस बार IPL में न की सिर्फ युवा प्रतिभाओं बल्कि कई पुराने और दिग्गज खिलाड़ियों को भी अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिला है|
इन खिलाड़ियों का करियर था लगभग ख़त्म, खुद पर भरोसे से, अब बिखेर रहे जलवा
इस बार IPL में कई ऐसे पुराने खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनका करियर लगभग अँधेरे में ही चला गया था,और जनता और कई क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक़ इनकी वापसी का कोई रास्ता भी नही बचा था, पर उन्होंने जो खुद पर विशवास दिखाया है, वही कारण है कि, यह खिलाड़ी अब IPL में एक बार फिर अपने हुनर का जलवा दिखा पा रहे हैं| इस सूची में शामिल हैं:-
1.अजिंक्य रहाणे:- इस बार चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)
की तरफ से मिडल-आर्डर में खेलते हुए एक मैच जिताऊ पारी भी खेल चुके हैं|
2.पीयूष चावला :- इस बार मुंबई इंडियन्स(MI) की तरफ से खेलते हुए पीयूष चावला बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं|
3.अमित मिश्रा:- इस बार लखनऊ (LSG) की टीम से खेलते हुए अमित मिश्रा उनके सबसे मंझे हुए खिलाड़ी साबित हो रहे हैं| जहां टीम के बाकी गेंदबाज़ विकेट नहीं ले पाते, वहीं मिश्रा जी अपने हर मैच के साथ विकेट लेने में सबसे आगे साबित हुए हैं|
इस प्रदर्शन से क्या फायदा
इन खिलाड़ियों को इस प्रदर्शन का आगे जाकर फायदा मिलने की भी उम्मीद है, ख़ास-कर कि, अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी के लिए जो कि, अपने इस प्रदर्शन के बल-बूते पर भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं|

Recent Messages ()

Please rate before posting your Review

X
Sort By:
Be the first one to review.
We have sent you a verification email. To verify, just follow the link in the message