IPL में रोमांच की सारी हदें पार लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद दिलचस्प हुआ पॉइंट्स-टेबल

संकल्प गुप्ता
रविवार को IPL में हुए दो मुकाबलों के नतीजों ने IPL का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ा दिया है| लखनऊ और राजस्थान के हार ने कुछ टीमों के लिए पॉइंट्स टेबल का गणित आसान बना दिया है,तो वहीँ उनके खुद के लिए बहुत मुश्किल|50 से ज्यादा मुकाबले, पर टॉप-4 की तस्वीर साफ़ नहीं
इस बार IPL में 50 से ज्यादा मैच पूरे हो चुके हैं, मगर कोई भी टीम टॉप-4 की रेस से बाहर नहीं हुई है| इस रेस में अभी गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स 16 और 13 अंकों के साथ सबसे मज़बूत दावेदार नज़र आ रही है|

बाकी टीमों का संघर्ष जारी
तो वहीँ, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, आर.सी.बी और मुंबई इंडियंस टॉप-4 की रेस में 10 अंकों के साथ बराबर पायदान पर खड़े हैं| कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली 8 अंकों पर हैं जिनके लिए कहा जा सकता है कि, चेन्नई अभी दूर है|

प्रतियोगिता के अंत में लडखडा रही कुछ टीमें
जैसे-जैसे IPL 2023 अपने अंत की तरफ बढ़ रहा है, कुछ टीमें ऐसी हैं जो कि टूर्नामेंट में अपनी परफॉरमेंस की धार खोती नज़र आ रही हैं| यह टीमें हैं:-

लखनऊ सुपर जायंट्स:- इस टीम ने इस साल की शुरुआत भी बिलकुल ऐसे ही की, जैसे पिछले साल की थी| लगातार मुश्किल मैच जीतने के बाद भी अब आलम यह है कि, टीम टॉप-4 से बाहर हो सकती है| ऊपर से इस टीम को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं| जहां, इस टीम के कप्तान के.एल.राहुल चोट के चलते IPL से बाहर हो गए हैं और कुछ खिलाड़ी अपने बर्ताव की वजह से सवालों के घेरे में चल रहे हैं|

राजस्थान रॉयल्स:- इस टीम को IPL इतिहास की सबसे एंटरटेनिंग टीम कहा जाता है, क्योंकि यह हर बार ऐसा ही क्रिकेट खेलती है| इस बार भी राजस्थान ने शुरुआत के मुकाबले आराम से जीते पर अंत में आते-आते अब हालात यह है कि, राजस्थान के तरह लखनऊ भी टॉप-4 से बाहर हो सकती है|

रॉयल चेलेन्जर्स बैंगलोर:- आर.सी.बी, यह टीम IPL में फैन-बेस के मामले में तीसरी सबसे बड़ी टीम मानी जाती है| इस साल इस टीम ने बड़ी ही आश्चर्य-चकित कर देने वाली क्रिकेट खेली है| इस टीम ने अभी तक 5 मैच जीते हैं| जिसमें से 2 मैच इन्होंने अपनी गेंदबाजी के बल पर जीते हैं, जो कि इसका कमज़ोर पक्ष माना जाता है| पर प्रतियोगिता के अंत तक आते-आते इनकी गेंदबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हो रही है, यही कारण है की आर.सी.बी इस साल टॉप-4 में एक बार भी आ ही नहीं पायी है|

IPL की दिलचस्पी बढ़ा रही सोशल मीडिया का तापमान
हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर टीमों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं| जहां, न सिर्फ आम जनता बल्कि खुद बाकी IPL टीमों के सोशल मीडिया अकाउंट भी दूसरी टीमों को चिढाते हुए नज़र आते हैं| यही कारण है की इस बार का IPL खेल के साथ-साथ मनोरंजन से भी भरपूर नज़र आ रहा है|

Recent Messages ()

Please rate before posting your Review

X
Sort By:
Be the first one to review.
We have sent you a verification email. To verify, just follow the link in the message