बेनेट के छात्र सुमित शर्मा को मिला बेस्ट रिसर्चर का अवॉर्ड

बेनेट के छात्र सुमित शर्मा को मिला बेस्ट रिसर्चर का अवॉर्ड
सुमित शर्मा (STE BEST RESEARCH 2020)
-माधव शर्मा
बेनेट के छात्र हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। बेनेट में पीएचडी कर रहे सुमित शर्मा ने भी पर्यावरण व कृषि के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान के बल पर Save the environment अभियान के तहत एसटीई युवा रिसर्चर (STE young researcher award) का खिताब हासिल किया है। उन्हें यह पुरस्कार दिसंबर 2020 में आयोजित पर्यावरण, जल व कृषि के मुद्दे पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया।

शिक्षकों की सलाह और मार्गदर्शन ने दिलाया पुरस्कार

कृषि के क्षेत्र में सुमित ने जो शोधकार्य किया है, उसकी सराहना के रूप में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। सुमित इस अवॉर्ड का पूरा श्रेय अपने गुरुजनों को देते हैं जिनके जरिए उन्हें इस विषय के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। सुमित बताते हैं कि उन्हें एसटीई के बारे में जानकारी उनके गुरु ने ही दी थी।

पराली की समस्या का समाधान खोज रहे हैं सुमित

देश में हर साल किसानों द्वारा पराली जलाने के कारण हर साल नवंबर के महीने से वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ जाता है। सुमित अपने शोधकार्य के माध्यम से इस गंभीर समस्या का सटीक समाधान खोजने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वह पिछले दो-तीन वर्षों से हरियाणा और पंजाब में शोध कर रहे हैं। सुमित का मानना है कि ऐसे शोध कार्यों से मिले समाधान ही देश में बढ़ रहे प्रदूषण को घटाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

विश्व में बढ़ते कचरे पर लगाम लगाना मेरा सपनाः सुमित

सुमित का कहना है कि दुनिया में कचरा तथा बेकार की वस्तुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। वह कहते हैं कि आजकल लोग और कई संगठन पर्यावरण में मौजूद कचरे को कम करने के अभियान के दौरान उतना ही कचरा और पैदा कर देते है। सुमित अपने शोध के जरिए कचरे को जल्द से जल्द खत्म करने की योजनाओं पर अमल करना चाहते हैं। बेकार वस्तुओं का दोबारा इस्तेमाल कैसे हो- सुमित इस पर भी भविष्य में शोधकार्य करेंगे।

बेनेट में पढ़ रहे अन्य छात्रों के लिए सुमित की उपलब्धियां एक प्रेरणा की तरह हैं। इससे साबित होता है कि सुमित सिर्फ अच्छी नौकरी के उद्देश्य से पढ़ाई नहीं कर रहे हैं बल्कि वह यहां अर्जित ज्ञान की मदद से देश और पूरी मानव जाति की भलाई के कार्य करना चाहते हैं।

(यर रिपोर्ट बेनेट के हिन्दी-बीएजेएमसी द्वितीय वर्ष के एक छात्र माधव शर्मा द्वारा लिखी गई है।)
Join exciting programmes offered by Bennett University

Recent Messages ()

Please rate before posting your Review

X
Sort By:
Be the first one to review.
We have sent you a verification email. To verify, just follow the link in the message