Sat, May 10, 2025 | Updated 2:35AM IST

किसी का भाई किसी की जान ने सच में जान निकाल दी

Times of Bennett | Updated: Apr 24, 2023 21:18
article image
ईद के मौके पर देश में रिलीज़ हुई सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म- किसी का भाई किसी की जान ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। दर्शक सलमान की इस फिल्म का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि यह उनकी बड़े परदे पर कोई भी फिल्म चार साल के बाद आई है। इससे पहले 2019 में सलमान की फिल्म दबंग-3 आई थी, हालांकि ओटीटी पर उनकी फिल्म- राधे 2021 में रिलीज हुई थी।
किसी का भाई किसी की जान को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि यह फिल्म समीक्षकों को खास पसंद नहीं आई है। उन्होंने इसे पांच में से दो या ढाई सितारे ही दिए हैं। सलमान की नई फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी है।
अगर इसके स्टार कास्ट की बात करे तो सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर ,राघव जुयाल और जस्सी गिल भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आ रहे है।

कहानी क्या कहती है।
फिल्म की कहानी सलमान खान और उनके तीन भाइयों की है. सलमान खान शादी नहीं करना चाहते क्योंकि उनका एक अतीत रहा है. फिर भाईजान की जिंदगी में आती है पूजा हेगड़े और इसके साथ सब बदल जाता है. फिर कुछ ऐसा होता है कि भाईजान को अपने असली रूप में सामने आना पड़ता है और यही फिल्म की कहानी है. इस कहानी के साथ एक्शन, रोमांस, फैमिली ड्रामा, वनलाइनर और म्यूजिक का घोल है. लगभग ढाई घंटे की फिल्म में वह सारा मसाला मौजूद है जो अकसर सलमान खान की फिल्मों में नजर आता है.
डायरेक्शन की कमी
फरहाद सामजी के डायरेक्शन में सलमान खान का टच साफ नजर आता है. डायरेक्शन किसी भी मामले में अलग नहीं है. सिर्फ कोशिश है तो भाईजान के स्टारडम को हर जगह दिखाने की. जैसा वह अकसर सुपरस्टार्स बेस्ड फिल्मों में करते आए हैं. फिर उनके सामने वीरम थी, तो उन्होंने फिल्म को लेकर ज्यादा मेहनत करने का भार भी नहीं उठाया है.
एक्टिंग में भी पीछे
फिल्म को चलाने के लिए उसकी स्टारकास्ट की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. लेकिन सलमान खान ऐसी स्टारकास्ट को मौका दे रहे हैं जो एक्टिंग से दूर लेकिन उनके करीब होते है. किसी का भाई किसी की जान में भी ऐसा ही है. फिल्म में वेंकटेश जगपति बाबू, पूजा हेगड़े और कई मौकों पर सलमान खान को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी एक्टर अपने किरदारों में जबरदस्ती लादे हुए लगते हैं. भाईजान को फिल्म को बनाते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह मजबूत कलाकारों के साथ ही एक अच्छा फिल्म बना सकते हैं. वरना हिट फिल्म की रीमेक भी कोई कमाल नहीं दिखा पाती है.
देखना चाहिए या नहीं
सलमान खान की फिल्म है, पूरा फोकस उन्हीं पर है, गाने हैं, एक्शन है, लेकिन फिल्म की कहानी पूरी तरह लचर है. इस तरह सलमान खान के फैन्स, या सलमान खान स्टाइल मसाला फिल्में देखने के शौकीन है तो जरूर इस फिल्म को देख सकते हैं.