IPL की धमाकेदार शुरुआत,कुछ टीमों को मिले जवाब तो कुछ के लिए कई सवाल
Times of Bennett | Updated: Apr 03, 2023 21:59

संकल्प गुप्ता
पिछले हफ्ते 31 मार्च को आई.पी.एल के 16 संस्करण का शुभारंभ हुआ| जहां अब तक सभी टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं| जिसके बाद 5 टीमों नेIPL की अंकतालिका में अपना खाता खोल दिया है, तो पांच को निराशा हाथ लगी है|
बदले नियमों से कुछ टीमों का फायदा, तो कुछ का नुक्सान
इस बार केIPL के नियमों में कई बदलाव किये गए हैं, जिसके चलते कुछ टीमों के लिए यह एक वरदान की तरह साबित हुआ है, तो कुछ के लिए नुक्सान रहा है|इस बारे में खुद टीम के कप्तानों ने ज़िक्र करते हुए कहा है कि, वह ये समझ नहीं पा रहे हैं कि, नियमों के अनुसार कोनसा खिलाडी किस समय ईम के लिए कारगर साबित हो सकता है|
राजस्थान अंक तालिका के शीर्ष पर, तो वहीँ हैदराबाद सबसे नीचे
सभी टीमों के पहले-पहले मुकाबले हो जाने के बाद रविवार की रात IPL की अंक-तालिका में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा नेट रन-रेट के साथ अंकतालिका के शीर्ष पर रही तो वहीँ, उससे मुकाबला करी सनराईसर्स हैदराबाद, बड़े अंतर से हारने के कारण अंक-तालिका में सबसे नीचे रही|वहीँ रविवार को हुए दुसरे मुकाबले में बंगलोर की टीम नें मुंबई को 8 विकेट से एक-तरफ़ा मुकाबले में हरा दिया|
आने वाले मुकाबले और भी दिल-चस्प
ये तो बस IPL की शुरुआत-भर है, अभी जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट आगे बढेगा, यह टीमों और खिलाड़ियों को और भी ज्यादा प्रोत्साहित करेगा और आगे आने वाले मुकाबले तो और भी दिल-चस्प होने की पूरी उम्मीद है|
पिछले हफ्ते 31 मार्च को आई.पी.एल के 16 संस्करण का शुभारंभ हुआ| जहां अब तक सभी टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं| जिसके बाद 5 टीमों ने
बदले नियमों से कुछ टीमों का फायदा, तो कुछ का नुक्सान
इस बार के
राजस्थान अंक तालिका के शीर्ष पर, तो वहीँ हैदराबाद सबसे नीचे
सभी टीमों के पहले-पहले मुकाबले हो जाने के बाद रविवार की रात IPL की अंक-तालिका में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा नेट रन-रेट के साथ अंकतालिका के शीर्ष पर रही तो वहीँ, उससे मुकाबला करी सनराईसर्स हैदराबाद, बड़े अंतर से हारने के कारण अंक-तालिका में सबसे नीचे रही|वहीँ रविवार को हुए दुसरे मुकाबले में बंगलोर की टीम नें मुंबई को 8 विकेट से एक-तरफ़ा मुकाबले में हरा दिया|
आने वाले मुकाबले और भी दिल-चस्प
ये तो बस IPL की शुरुआत-भर है, अभी जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट आगे बढेगा, यह टीमों और खिलाड़ियों को और भी ज्यादा प्रोत्साहित करेगा और आगे आने वाले मुकाबले तो और भी दिल-चस्प होने की पूरी उम्मीद है|