Sat, May 10, 2025 | Updated 2:44AM IST

IPL में अब तक का खेल दिल्ली दिख रही ढेर तो वहीँ, चमक रहे गुजरात के शेर

Times of Bennett | Updated: May 01, 2023 21:34
article image
संकल्प गुप्ता
IPL 2023 अब अपने आधे से ज्यादा सफ़र को पूरा कर चूका है| सभी टीमों के बींच टॉप-4 में पहुँचने की दौड़ अब और भी ज्यादा गहराती जा रही है| जहाँ इस दौड़ में गुजरात जैसी टीम बहुत ज्यादा आगे निकल चुकी हैं, तो दिल्ली और हैदराबाद जैसी टीमें ऐसी हैं, जो इस दौड़ में काफी पीछे नज़र आ रही हैं|

गुजरात की टीम का कोई तोड़ नहीं
गुजरात टाइटन्स (पिछले साल के IPL की विजेता और इस वर्ष डिफेंडिंग चैंपियंस) इस बार की टेबल टॉपर और एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी जिसने जब पिछले साल से खेलना शुरू किया है, तब से लेकर अब तक, सिर्फ कुछ ही ऐसी टीमें हैं जो इन्हें हराने में सफल हो पाईं हैं| इस टीम में पिछले और इस सीजन की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि, इस टीम काफी कमियाँ हैं पर पिछले साल भी और इस साल भी इस टीम ने यह बताया है, की खिताब जीतने के लिए बड़ा नाम नहीं, बल्कि बड़ा काम चाहिए|

दिल्ली की टीम खुद को ही तोड़ रही
प्रतियोगिता से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम, अपने ऑक्शन में किये गए प्रदर्शन के बाद, कागज़ पर सबसे मज़बूत टीम नज़र आ रही थी, पर टूर्नामेंट में आधे से ज्यादा सफ़र ख़त्म होने के बाद दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे नज़र आ रही है| यह बहुत ही ताज्जुब की बात इसीलिए है, क्योंकि इस साल दिल्ली के कोचिंग स्टाफ में कई बड़े नाम जैसे कि, सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग और प्रवीण आमरे जैसे लोग मौजूद हैं, जिसके बाद भी दिल्ली की टीम अब तक हुए 9 मुकाबलों में से सिर्फ 2 जीत कर 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है|

बाकी टीमें बना रही इस रेस को दिलचस्प
IPL में टॉप-4 की दौड़ में बाकी 8 टीमें भी जद्दो-जेहेद कर रही हैं, और रविवार को हुए दो मुकाबलों ने इस रेस को और रोमांचक बना दिया है| जहां पंजाब की टीम इस सीजन में दूसरी तो IPL इतिहास में चौथी ऐसी टीम बन गयी, जिसने CSK को उनके घर चेपौक में हराया|
तो वहीं, दूसरी ओर मुंबई ने 2018 से राजस्थान रॉयल्स के अपने ऊपर चल रहे दबदबे को एक हद तक राजस्थान को हराकर कम किया| इस मैच में राजस्थान की टीम की तरफ से यशस्वी जैसवाल ने कमाल की शतकीय पारी खेली, पर मुंबई की बैटिंग के अंत में आये टिम डेविड ने मैच के आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर मुंबई को जिता दिया और उनके IPL कैंपेन में एक नयी जान फूँक दी|
वहीं अगर बात करें अन्य 4 टीमों यानि, कोल्कता,बेंगलुरु,हैदराबाद और लखनऊ की तो जहां कोल्कता और हैदराबाद की टीमें पॉइंट्स-टेबल में ऊपर आने की कोशिश कर रही हैं, तो वहीं बेंगलुरु मिड-टेबल में फंसी हुई है| लखनऊ की टीम इस मामले में सबसे बढ़िया है, जो कि पॉइंट्स टेबल में दुसरे स्थान पर है|

आने वाले समय से क्या रखें उम्मीद
आने वाले टाइम में IPL में यह सभी टीमें अब टॉप-4 के लिए संघर्ष करती और उसी हिसाब से अपना गेम बदलती हुई नज़र आएँगी, तो वहीँ अभी टॉप-4 में चल रही टीमें अपने-आप को चेन्नई और अहमदाबाद की परिस्तिथियों के हिसाब से टीम में बदलाव करती नज़र आ सकती हैं, क्योंकि IPL के प्ले-ऑफ के मुकाबले चेन्नई और अहमदाबाद में खेले जाने हैं|